Blogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix, Set Kaise Kare

क्या आप सर्च कर रहे हैं Blogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix, Set Kaise Kare, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच गए है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Blog Me 404 Page No Found लिंक का पता कैसे लगाए और ओल्ड पोस्ट के लिंक को न्यू पोस्ट के लिंक पर रीडायरेक्ट कैसे करें की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं Blogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix Solved Ya Thik Kaise Kare Full Guide in Hindi पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा पढ़े सबसे पहले आप यह समझ लीजिए Blog में Me 404 Page Not Found क्यों आता है।

Blog  404 Page Not Found तब आता है जब हम किसी पोस्ट का URL चेंज कर देते हैं या फिर उस पोस्ट को डिलीट कर देते हैं, लेकिन वह पोस्ट Google Search Console में इंडेक्स हो जाती है, इस  लिए Visitor जब उस  लिंक पर क्लिक करता है, तो वह लिंक मौजूद नहीं होने के कारण 404 Page No Found बताता है।

अपने Blog में 404 Page Not Found को Redirect करना बहुत ही जरूरी है. क्युकी विजिटर जब हमारी किसी पोस्ट की लिंक पर क्लिक करेगा और वो लिंक उसको मिलेगा ही नहीं तो हमारे ब्लॉग को छोड़ कर चला जायेगा. जिसकी वजह से Traffic का बहुत Loss होता है. इसलिए हम ओल्ड पोस्ट की लिंक को न्यू पोस्ट की लिंक पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं यानी भेज सकते हैं ताकि Readers को  किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो और वह हमारे Blog के साथ में बना रहे।

आप यह भी पढ़ें:

Blogger Blog Me 404 Page Not Found Kyu Aata Hai

Blogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix, Set Kaise Kare

जब हम किसी पोस्ट का URL चेंज कर  देते हैं या किसी पोस्ट को डिलीट कर देते हैं. लेकिन वह पोस्ट Google Console में Index हुई होती है. जब कोई उस पोस्ट से सम्बंधित Google Search Engine में Serch करता है तो वो पोस्ट Search Engine आती है,लेकिन जब विजिटर उस लिंक पर करता है तो  404 Page Not Found  बताता है क्युकी वह लिंक मोजूद ही नहीं है।

कुछ टाइम के बाद में Google Console  से वह लिंक Remove हो जाती है और न्यू लिंक इंडेक्स हो जाती है परंतु जब हम ओल्ड पोस्ट की लिंक को सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करते हैं तो वह लिख वहां मौजूद रहती है और जब कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तो वहां से भी 404 Page Not Found  बताता है.

इसलिए Blog में 404 Page Not Found Problem को Fix  करना या से Redirect करना बहुत ही जरूरी है Blog में 404 Page Not Found Redirect करने के बाद चाहे  विजिटर Search Engine से आए या किसी सोशल वेबसाइट से आये. न्यू लिंक पर क्लिक करके आये या ओल्ड लिंक पर क्लिक करके आये. हमे 404 Page Not Found Problem को Face नहीं करना पड़ेगा।

अब बात आती कैसे पता करे हमारे ब्लॉग में कोन कोन सी लिंक है जिसमे 404 Page Not Found  बता रहा है.तो में आप को बता दू ये सभी लिंक आप को अपने Google Console Account के अंदर मिलेगा. लेकिन आप का Blog Google Console Me Submit होना चाहिए तभी आप 404 Page Not Found  Error को Check कर पाओगे. अगर अभी तक आपने अपने Blog को Google Console में Submit नहीं किया है तो Blog Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare आप इस  पोस्ट को रीड करे, अब बात आती है  Google Console में 404 Page Not Found का कैसे पता लगाये।

Google Console Me 404 Page Not Found Error Ka Pata Kaise Lagaye

इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1: अपने Google Console अकाउंट  में लॉग इन करे।

स्टेप 2: अपने ब्लॉग को सेलेक्ट करे।

स्टेप 3: अब Coverage पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब Excluded पर क्लिक करे.यहा पर जो भी Error सब आप को दिखाई देगा Server error (5xx), Alternate page with proper canonical tag, Duplicate, Google chose different canonical than user, Blocked by robots.txt, Crawl anomaly, Page with redirect, Crawled – currently not indexed, Not found (404), Excluded by ‘noindex’ tag, Soft 404, Duplicate without user-selected canonical, Discovered – currently not indexed  

स्टेप 5: अब आपको Not found (404) पर क्लिक करना है, उसके बाद कौन कौन सी पोस्ट में Not found (404) है वह सब आपको दिखाई देगा   अब आप को पता चल गया होगा,आप के ब्लॉग पर कितने Error है।

Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Kaise Kare

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Blog के Dashboard में लॉग इन करे।

स्टेप 2: Settings पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब नीचे स्क्रॉल करके Errors and redirects सेक्शन में Custom Redirects पर क्लिक करे।

स्टेप 4: अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी उसमे Add पर क्लिक करे।

स्टेप 5: अब यहाँ पर आप को उस पोस्ट को Redirect करना है जिस पोस्ट में Not found (404) बता रहा है, इसलिए Google Console से उस पोस्ट को ओपन करके उसका लिंक कॉपी करें।

From में Old पोस्ट का लिंक डाले, लेकिन ध्यान रहे यहाँ आप को केवल अपने पोस्ट का link ही डालना है जेसे 2018/07/thetruthspy-kya-hai-isse-dusre-ka-mobile-hack-kaise-kare.html

To  में new पोस्ट का लिंक डाले.जेसे Form में डाला था वेसे ही अगर आपने  किसी पोस्ट को डिलीट कर दिया है तो आप यहा पर किसी दूसरी पोस्ट का लिंक भी डाल सकते हो 3Permanent को ON करे फिर OK पर क्लिक करे और लास्ट में Save पर क्लिक करे।

अब आप का ओल्ड पोस्ट का लिंक new पोस्ट पर Redirect हो गया है.आप ओल्ड पोस्ट की लिंक पर क्लिक करके check कर सकते हो. इस प्रकार जिस जिस पोस्ट में 404 Page Not Found आ रहा है आप उन सभी को Redirect कर सकते हो।

उमीद करता हु Blogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Kaise Kare की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, Blogger Blog Me 404 Page Not Found Ko Redirect Fix Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Previous articleTwitter Card Kya Hai Ise Blog Me Kaise Set Kare
Next articleBlog Ko SEO Friendly Kaise Banaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।

2 COMMENTS

  1. heelo sir…. mere problem y h ki mere kai gmail id ka m password bhul gyi hu or na to wo phone no h h mere pass or jo bhi email address dala h wo bhi recovery ni hota .. error aa jata h id delet bhi nahi par recover bhi ni ho rahi hi sab ek durse se attach h id plz help kiziye

  2. आप ये पढ़े Gmail Id और Password भूल जाये तो कैसे पता करे- पूरी जानकारी