WordPress Post Ka Font/ Text Size Change Kaise Kare

Font/ Text Size Change, इस पोस्ट में हम आपको WordPress Blog Post Font Size/ Text Size Change करने की जानकारी बताने जा रहे हैं, ब्लॉग पोस्ट का फोंट साइज पढ़ने योग्य होना चाहिए, ताकि रीडर को पोस्ट को पढ़ने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो, यदि पोस्ट का फोंट साइज कम रहता है तो रीडर को पढ़ने में दिक्कत होती है और वह हमारे ब्लॉग को छोड़कर चला जाता है जिससे हमें ट्रैफिक का बहुत नुकसान होता है।

ब्लॉग पोस्ट का Font Size सही होना बहुत ही जरूरी है चाहिए हम पोस्ट के अंदर कितनी ही अच्छी जानकारी क्यों ना लिखी हो लेकिन अगर टेक्स्ट साइज पढ़ने लायक नहीं है तो कोई फायदा नहीं है ब्लॉग पोस्ट का टेक्स्ट साइज 16px या 17PX होना चाहिए, ताकि पोस्ट पढ़ने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना आए और हमारे रीडर हमारी पोस्ट को आसानी से पढ़ सके।


पोस्ट का फोंट साइज इससे ज्यादा रखने पर भी हमारे ब्लॉग का डिजाइन खराब होता है, इसलिए पोस्ट का फोंट साइज 16px या 17 PX ही रखें Blogger Post Ka font Size/ Text Size Kaise Change Kare इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो इस पोस्ट को पढ़कर Blog Post का Text Size Change कर सकते हैं।


कंप्यूटर लैपटॉप में हम किसी भी पोस्ट को zoom in zoom out करके पढ़ सकते हैं लेकिन ज्यादा समस्या मोबाइल यूजर को आती है क्योंकि मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने के कारण Text छोटे दिखाई देते हैं, Mobile Me Font Size Text Size Kaise Change Kare इसके बारे में हम पहले ही लिख चुके हैं, इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने मोबाइल में फोंट साइज को जितना चाहे उतना छोटा बड़ा कर सकते हैं।


चलिए बढ़ते हैं अपने टॉपिक की तरफ जिसका नाम है WordPress Post Ka Font/ Text Size Change Kaise Kare, वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए हमें बहुत सी Theme Free में मिल जाएगी लेकिन उनमें से बहुत ही कम थीम हमको पसंद आती है और जो थीम पसंद आती है उसका पोस्ट टेक्स्ट साइज बहुत ही कम होता है।


कुछ थीम के अंदर तो font size change करने का ऑप्शन होता है जिसमें हम 16px, 17px, 18px, 19px, 20px अपने हिसाब से font-size सेट कर सकते हैं।


आप यह भी पढ़े

लेकिन बहुत सी टीम में यह ऑप्शन नहीं होता है उसमें हमें मैन्युअल रूप से फोंट साइज चेंज करना होता है, यानी इस प्रकार की थीम में हमें CSS Code की हेल्प से फोंट साइज बदलना होता है।

इस पोस्ट में हम आपको css code की हेल्प से वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट का फोंट साइज चेंज कैसे किया जाता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

बस आपको अपने ब्लॉग की थीम के CSS Section में एक छोटा सा कोड पेस्ट करना है फिर आप इस Code की हेल्प से अपने हिसाब से पोस्ट का फोंट साइज चेंज कर सकते हैं।

ज्यादा टाइम ना वेस्ट करते हुए चलिए सीख लेते हैं वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट का फोंट या टेक्स्ट साइज कैसे चेंज किया जाता है।

WordPress Post Ka Font/ Text Size Change Kaise Kare

स्टेप 1सबसे पहले आप नीचे दिए गए Code को कॉपी करें।

.entry-content{font-size: 16px;}

स्टेप 2 – अब अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के dashboard में लॉग इन करे।

स्टेप 3 – अब आप Appearance पर क्लिक करें फिर Customize पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – अब सबसे नीचे Additional CSS पर क्लिक करें और बॉक्स में जो कोड कॉपी किया था उसको पेस्ट करें।

स्टेप 5 – फिर ऊपर की तरफ Publish बटन पर क्लिक करें।

बस हो गया आपका काम आपको इतना ही करना है, अब आप अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को ओपन करके देख लीजिए उसका फोंट साइज चेंज हो गया है, हमने इस कोड मैं 16px टाइप किया है आप अपने हिसाब से इसमें चेंज भी कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं wordpress blog post ka font size change karne ki jankari की जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी WordPress Post Ka Font/ Text Size Change Kaise Kare पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Previous articleWebsite Blog Me Virus Kaise Check Kare
Next articleOld Blog Post Ka Traffic Kaise Badhaye
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।