Hostgator Hosting Addon Domain: यदि आपने Hostgator का Multi Domain Linux Hosting लिया है और उसमे अपने दूसरे ब्लॉग को भी ऐड करना चाहते हैं यह पोस्ट सिर्फ आप ही के लिए है, लगभग सभी Hosting provider Unlimited domain hosting provide करते हैं जिसमें आप एक से अधिक वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं।
Hostgator कई प्रकार की Hosting plan उपलब्ध कराता है सबसे सस्ते प्लान में सिर्फ आप एक ही वेबसाइट को ऐड कर सकते हैं, लेकिन बड़े प्लान में हम कई वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं।
फिलहाल होस्टगेटर के STARTER, HATCHLING, BABY, BUSINESS प्लान उपलब्ध है जिसमें अलग-अलग सुविधा मिलती है India server के Baby plan में Unlimited domain को Add कर सकते हैं।
उसी प्रकार Business plan में भी Unlimited Website बना सकते हैं इसमें सबसे ज्यादा Popular Baby Plans है जिसको सबसे ज्यादा यूज किया जाता है।
यदि आपने भी Baby Plans या फिर business plan लिया है जिसमें Unlimited Website बनाना चाहते हैं तो चलिए सिख लेते हैं Linux Web Hosting में Addon Domain Create करें।
Domain पर Hostgator Hosting का Name Server Add कैसे करे?
Addon Domain add करने से पहले जहां से आप ने Domain लिया है उस Domain पर hosting का name server ऐड करना होगा, domain को hosting से point कारन पहला step है जो डोमेन ऐड करने से पहले आपको करना होगा, जेसे मान लीजिये आपने Domain Godaddy से लिया है लेकिन Hosting, hostgator से लिया है तो Godaddy डोमेन पर hostgator का name server add करना होगा।
जब भी Hostgator से Hosting खरीदते हैं तो एक ईमेल आता है उस ईमेल में Cpanel का यूजर नेम Hosting Name Server सब डिटेल होती है यदि आप ने उस ईमेल को डिलीट कर दिया है तो आप Hostgator account में लॉगिन करके nameserver पता कर सकते हो।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Hostgator account में Log in करें।
स्टेप 2: Log in करने के बाद Manage Orders में List/search orders पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब यहां पर आपको अपना Domain दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब Name Server Details पर क्लिक करें, फिर एक पॉप अप ओपन होगा और उसमे आपको 2 nameserver दिखाई देंगे, उसको कॉपी करके Domain DNS में add करे।
Hostgator Hosting में Addon domain Add कैसे करे
मुझे उम्मीद है ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आपने डोमेन को Honting से पॉइंट कर दिया है चलिए सिख लेते हैं Addon domain Add कैसे करते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले Cpanel में लॉगिन करें, Cpanel UR, yourdomain/cpanel होता है।
स्टेप 2: लॉग इन करने के बाद Domain Section में Addon Domains पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब New Domain Name Section में बिना www के अपना Domain Name add करें, add करने के बाद खाली जगह माउस से क्लिक करें।
क्लिक करते ही आप देखेंगे Subdomain और document root वाले आप्शन automatically भर गए हैं आप चाहे तो इसको चेंज भी कर सकते हैं।
स्टेप 4: अब नीचे Add Domain बटन पर क्लिक करें।
बधाई हो अब आपने अपने दूसरे Domain को भी HostGator Hosting के Cpanel में ऐड कर दिया।
आप यह भी पढ़ें:
- Domain Name Registration करने से पहले ध्यान रखें ये बाते
- Best Seo Friendly Blog Template 2020
- SEO Blogger Settings 2020 {Blog Ko SEO Friendly Kaise Banaye}
- Best Web Hosting Affiliate Program से पैसे कैसे कमाये
- Post Ko Bina Edit Kiye AdSense Ad Post Ke Bich Me Kaise Lagaye
इस प्रकार से आप Hostgator Shared, Multi Domain Linux Hosting में Addon domain जोड़ सकते हो, Addon domain Create करने की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
blog ko google me number 1 lane me kitna time lagta he???
इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है, सभी यही चाहते है मेरा ब्लॉग नंबर 1 पर आये, लेकिन ये इतना आसन नही है, किसी ब्लॉग का टॉप पर आना बहुत सी बातो पर निर्भर करता है quality content, domain authority, Backlinks, आपको ब्लॉग को टॉप पर लाने के लिए smart work के साथ साथ hard work करना होगा