Android Text Message Me Location Share Kaise Kare : मैसेज कैसे करते हैं, मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज कैसे भेजते हैं इसके बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं मोबाइल में SMS के जरिए अपनी Location शेयर कैसे करते है।
कभी-कभी हमें अपने दोस्त या रिश्तेदारों को अपनी Location send करने की जरूरत पड़ जाती है आज इंटरनेट पर बहुत सी एप्लीकेशन है जिनके जरिए तो लोकेशन सेंड कर सकते हैं लेकिन उन एप्लीकेशन में इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।
Whatsapp, facebook के द्वारा भी आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं लेकिन इस बात को आप जानते ही हैं फेसबुक और व्हाट्सएप को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है और यह कोई जरूरी नहीं है हर टाइम फोन में इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो।
यदि कभी भी आप हो अपनी लोकेशन शेयर करने की जरूरत पड़ जाए और आपके पास इंटरनेट कनेक्शन ना हो तो, ऐसी कंडीशन में आप क्या करेंगे, इसके लिए आपको टेंशन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन भी SMS में Location Share कर सकते हैं।
Android Text Message में Location Share करने का ऑप्शन दिया हुआ है लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम है पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था Android Text Message Me Image, Audio Send Kaise Kare यदि अभी तक आपने इस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़े आप अपने दोस्तों को Photo, MP3 Song भी सेंड कर सकते हैं।
Text Message में Location Share क्यों करे?
टेक्स्ट मैसेज में लोकेशन शेयर करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे
- यदि आप कहीं पर गए हुए हैं और अपने दोस्त या किसी भी फैमिली मेंबर को अपनी लोकेशन के बारे में बताना चाहते हैं आप कहां पर हैं तो अपनी लोकेशन शेयर करके बता सकते है।
- आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर आप टेक्स्ट मैसेज के द्वारा अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं क्योंकि कोई जरूरी नहीं है हर टाइम मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन हो।
इस प्रकार से टेक्स्ट मैसेज में लोकेश शेयर करने के लिए कोई भी इंटरनेट कनेक्शन जरूरत नहीं होती है और ना ही कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड, इंस्टॉल करनी पड़ती है SMS के जरिए बिना इंटरनेट कनेक्शन लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
- Bina internet Website Kaise Chalaye
- Paytm Se Payment Kaise Kare {Bina internet offline Kaise Use Kare
Android Text Message Me Location Share Kaise Kare
स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में Messages App को ओपन करें, यदि आपके मोबाइल में यह ऐप नहीं है तो यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 2: ओपन करने के बाद Start chat बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब जिसको भी लोकेशन शेयर करना है उस कांटेक्ट नंबर को सेलेक्ट करें या फिर आप मोबाइल नंबर ऐड भी कर सकते हैं।
स्टेप 4: मोबाइल नंबर ऐड करने के बाद text message में जो भी लिखना चाहते लिख सकते हैं Text message box के बाजू में + का आइकन है उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब स्क्रोल करके थोड़ा नीचे आए यहां पर आपको लोकेशन का आइकन दिखाई देगा जैसा स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं उस पर क्लिक करें, जब आप पहली बार Location share करेंगे तो आपसे से परमिशन मागा जायेगा उसको Allow करें।
स्टेप 6: अब एक न्यू पेज ओपन होगा अपनी लोकेशन शेयर करने के लिए SMS बटन पर क्लिक करें उसके बाद सफलतापूर्वक लोकेशन शेयर हो जाएगी।
इस प्रकार से Message app की मदद से स्थान शेयर कर सकते हैं यह ऐप गूगल द्वारा develop किया गया है लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में Messages App पहले से ही इंस्टॉल रहता है लेकिन आपका मोबाइल ओल्ड वर्जन है तो इसको Download कर सकते हैं।
तो अब आप समझ गए होगे SMS के जरिए Location share कैसे करते हैं दोस्तों मैसेज कैसे करते हैं इसके बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन text message के सभी फीचर के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी रहती है।
आप यह भी पढ़ें:
- Android Mobile Ke Message Computer Me Receive/ Send Kaise Kare
- Computer में Mouse settings कैसे करें – पूरी जानकारी
इस पोस्ट में हमने SMS के द्वारा Location share करने की जानकारी दी है मुझे उम्मीद है Android Text Message Me Location Share Kaise Kare जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।