मोबाइल लांचर के बिना मोबाइल का चलना मुश्किल है, क्योंकि इसमें होम स्क्रीन और मोबाइल में जितने भी ऐप मौजूद रहती है उसकी सूची दिखाई देती है,यही कारण है कि हर मोबाइल में एक Default Phone Launcher आता है,अगर आप अपने मोबाइल के Default Phone Launcher से बोर हो गए हैं तो आज हम 10 Best Android Launchers आपके साथ शेयर करने वाले जिसको आप अपने मोबाइल में यूज करके अपने मोबाइल का Look पहले से अधिक अच्छा बना सकते हो और अपने हिसाब से Design कर सकते हो।
Third Party Phone Launcher उपयोगकर्ता को अपने अनुकूल Customise करने की फैसिलिटी प्रदान करता है,वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत से Android Launchers मिल जाएंगे लेकिन उनमें से कौन-कौन से Launchers सबसे बेस्ट है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन आज में आपके साथ SmartPhone के लिए सबसे बढ़िया और Top 5 Best Android Launcher शेयर करने जा रहा हूं जिसको मैंने खुद यूज किया है ।
आप ये भी पढ़े
- Paid App Free Download
- Computer Ya Laptop Se Direct App Ko Apne Mobile Me Install Kaise Kare
- Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye
वैसे तो मैंने बहुत से Mobile Launchers मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करके यूज़ किया है,उनमें से जो सबसे बढ़िया मोबाइल लांचर मेरे को लगा वह मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं,Top 5 Android Launcher for SmartPhone in Hindi अगर अभी तक आपने अपने मोबाइल में Third Party Phone Launcher यूज नहीं किया है तो अब आप इसको यूज़ करके देखिए किस प्रकार से यह आपके मोबाइल का लुक चेंज कर देता है ।
5 Best Android Launchers For Customizing Your Phone 2021Hindi
इन सभी मोबाइल लांचर को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और यह बिल्कुल फ्री है फ्री में डाउनलोड करके आप इसे यूज कर सकते हो और अपने मोबाइल का लुक व डिजाइन अच्छा बना सकते हो,तो चलिए जानते हैं 5 Best Unique Android Launcher कोन कोनसे है ।
- Nova Launcher
- CM Launcher 3D
- Microsoft Launcher
- Buzz Launcher
- Evie Launcher
Nova Launcher
Nova Launcher Sabse Best Android Launcher है इसीलिए मैंने इसे फर्स्ट नंबर पर रखा है यह सिंपल और fastest android launcher है,इसमें ऊपर की तरफ सर्च करने का ऑप्शन भी मिलता है अगर आपके मोबाइल में बहुत सारे ऐप मौजूद है और आप उसे ढूंढ नहीं पा रहे हैं तो उसका नाम टाइप करके आप उसे सर्च करके ढूंढ सकते हैं दूसरी बात इसमें आपको 2 मोड मिलते हैं लाइट मॉड और डार्क मॉड मिलते हैं जिसको आप अपने हिसाब से चुन सकते हो ।
इसके अलावा भी आप इसमें बहुत कुछ कर सकते हो अप्प के टैक्स का कलर चेंज कर सकते हो बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो एप का आइकन चेंज कर सकते हो और भी बहुत सरे ऑप्शन है इसमें,इसका फ्री और प्रीमियम वर्जन दोनों उपलब्ध है अगर आग प्रीमियम वर्जन लेते हैं तो इसमें आपको और भी बहुत ज्यादा फीचर्स यूज करने के लिए मिलते हैं,Nova Launcher की साइज़ 5.8 MB है और Google Play Store पर इसको 4.6 की रेटिंग मिली हुई है 50M+ लोगों ने से डाउनलोड किया ।
CM Launcher 3D
CM Launcher 3D भी 2019 के Top 5 Best Unique Android Launcher में से एक है,इसके नाम से ही पता लगाया जा सकता है कि इससे आप अपने मोबाइल के इंटरफेस को 3D लुक में कस्टमाइज कर सकते हो,CM Launcher 3D में 10,000+ free 3D themes, 2D icon packs, live wallpapers.मिलते हैं जिस को यूज करके आप अपने मोबाइल को अच्छी तरीके से कस्टमाइज कर सकते हो और अपने मोबाइल का लुक बेहतर बना सकते हो ।
आप यह भी पढ़ें: Song Download कैसे करे 7 सरल तरीके {MP3, Gane, Music, Video}
इस Launcher में एप को हाइड करने का ऑक्शन भी मिलता है जिसके द्वारा आप अपनी प्राइवेट अप्प को हाइड करके रख सकते हो,Google Play Store पर इसको र 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और 18MB इसकी साइज और 100M+ लोगों ने से डाउनलोड किया है ।
Microsoft Launcher
Microsoft Launcher माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया है एंड्राइड मोबाइल के लिए बहुत ही अच्छा Launcher है,इसमे बहुत सारे, Amazing, Interesting Widgets मिलते है,इसमें Dock Feature Enable करने का आप्शन मिलता है, इस लॉन्चर में इसके अलावा इस लांचर में क्यूआर कोड स्कैन करने का भी ऑप्शन मिलता है इसको फोन में इंस्टॉल करने के बाद किसी दूसरी अप्प को क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है ।
इसमें एक स्पेशल Feed मिलता है जिसमें हमारे Recently Used Apps, Recent Contacts, Notes मौजूद रहते हैं और हम इसको अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं, CM Launcher 3D की तरह इसमें भी आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल किए बिना किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हो,Google Play Store पर Microsoft Launcher को 4.6 की रेटिंग मिली है इसकी साइज 23 एमबी है और अभी तक 10M+ लोग इसे डाउनलोड कर चुके है ।
Buzz Launcher
Buzz Launcher ये भी 5 Best Android Launchers में से एक है,इसमें बहुत सारी टेंप्लेट दी हुई है जिस को यूज करके आप अपने मोबाइल को अलग-अलग लुक दे सकते हैं इस टेंपलेट को आपको कुछ खास एडिट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, इसकी साइज 10mb है और Google Play Store पर इसको 4.4 की रेटिंग मिली हुई अभी तक इसको 10M+ लोग डाउनलोड कर चुके हैं ।
Evie Launcher
Evie Launcher यह भी Nova Launcherकी तरह और Simple or fastest android launcher है,इसमे भी ऊपर की तरफ सर्च करने का ऑप्शन मिलता है जिसमें आप ऐप का नाम टाइप करके सर्च कर सकते हैं,और जिस प्रकार से Nova Launcher मेंlight mode or dark mode का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार इसमें,Landscape or vertical का आप्शन मिलता है,जिसको यूज़ करके आप अपने मोबाइल को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हो ।
Android mobile के लिए Best Launcher है, Google Play Store पर इसको 4.7 की रेटिंग मिली है और इसका साइज 8MB अभी तक इसको 5M+ लोगों ने डाउनलोड किया है ।
तो यह थे 2019 के सर्वश्रेष्ठ मोबाइल Launcher जिसके बारे में मैंने आपको बताया,इसके अलावा भी गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे मोबाइल लांचर है जैसे ADW Launcher, Apex launcher, Niagara Launcher, Smart Launcher 5, Google Now Launcher, Rootless Launcher लेकिन मेरे को सबसे ज्यादा यही पसंद आए आप अपने मोबाइल में कौन सा mobile phone launcher यूज करते हैं 5 Best Android Launchers आपको इनमें से सबसे ज्यादा पसंद कौन सा है कॉमेंट करके अपने विचारों से अवगत जरूर करें ।