दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप को 7 Best Antivirus Free Download के बारे में बताऊंगा. अगर आप के पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो Virus से बचाने के लिए उसमे एक Antivirus होना बहुत जरूरी है.क्युकी जब भी हम इंटरनेट यूज़ करते है या इंटरनेट से कोई विडियो Mp3 सोंग. Software डाउनलोड करते है.तो उसके साथ Virus हमारे कंप्यूटर में खुस जाते है और हमारे को पता भी नहीं चलता।
धीरे धीरे Virus की वजह से हमारा कंप्यूटर हंग या स्लो होने लगता है.कभी कभी तो हमारे काम की फाइल भी Crrupted हो जाती हैUsb Pendive के द्वारा भी हमारे कंप्यूटर में Virus आजाते है.इस लिए कंप्यूटर को Virus Free रखने के लिए उसमे एक Antivirus Software इनस्टॉल होना बहुत जरूरी है।
7 Best Antivirus Free Download
आज में आप के साथ Top 7 Best Free Antivirus software शेयर करने जा रहा हु.उसमे आप को जो पसंद आये उसको आप free में डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते हो.Free Antivirus Software इसका मतलब ये नहीं ये Free है तो काम नहीं करेगा ये बिल कुल सही से काम करेगा।
क्युकी कम्पनी अपने प्रोडेक्ट के प्रचार के लिये 1 महीने के लिए Try करने के अपने को Antivirus free यूज़ करने के लिए देता है इसलिए आप ये चिंता मत करिए free का antivirus काम करेगा या नहीं करेगा. लेकिन इसके लिए आप को समय समय पर इसे अपडेट करते रहना चाहिए वेसे Paid Antivirus में कुछ Option ज्यादा मिल जाते है। आइये अब जानते वो Top 7 Antivirus कोन कोनसे है और इसको कैसे डाउनलोड करे।
360 Total Security Antivirus
360 total Security को मेने 1 नंबर पर रखा है क्युकी इसका साइज़ बहुत ही कम है.लेकिन ये बहुत काम का Antivirus है. इसके फीचर की बात करे तो. इस Antivirus में आप को Antiviru Anti Malware, Anti Ransomware. Multiple-Engine Protection. Sandbox.Secure Online Shopping. Privacy Protectin. Internet Protection. System Protection. Wifi Security Check. Clean.Speed Up
बहुत से एंटीवायरस ऐसे होते हैं जिसको कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के बाद कंप्यूटर हैंग होने लगता है लेकिन यह बहुत ही कम मेमोरी लेता है और बहुत ही अच्छे से काम करता है बहुत से एंटीवायरस वायरस को पकड़ नहीं पाते हैं लेकिन यह है कंप्यूटर के कोने कोने से वायरस को ढूंढ निकाल कर खत्म करता है।
360 total security Antivirus.को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के लिए सिर्फ 500 MB RAM और 1.6 GHz प्रोसेसर होना जरूरी है. इसको इंस्टॉल करने के बाद आपके कंप्यूटर की स्पीड बनी रहेगी और कभी भी आपके कंप्यूटर में वायरस नहीं आएंगे इसको आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड करें।
Download 360 Total Security Antivirus Software
Antivirus quick heal
Quick Heal Antivirus इसकी बात करे तो ये तो बहुत ही पोपुलर Antivirus है लेकिन ये भी 1 महीने के लिए free है 1 महीने try करके आप इसे BOY कर सकतते हो इसकी Price की बात करे तो सबसे महगा Antivirus है।
ये सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है. और इसके फीचर बात करे तो Firewall Protection. Browsing Protection. Malware Protection.Phishing Protection.Browser Sandbox.Safe Banking. Email Protection.Spam Protection.Virus Protection और भी बहुत से फीचर इसमें मिलते है.कंप्यूटर के लिए ये Best Antivirus है.में आप से कहता हु आप इसको एक बार जरुर try करे. Quick Heal Antivirus को आप निचे दी गई लिंक से डाउनलोड करे।
AVG Antivirus
Avg Antivirus ये भी Best Antivirus है.अगर आप free Antivirus यूज़ करना चाहते हो तो एक बार इसको भी जरुर यूज़ करके देखे.इसके फीचर की बात करे तो Ransomware.Spyware.Trojans.Rootkits.Worm.Turbo Scan.Realtime Protection और भी बहुत सारे फीचर मिलते है.इसको आप बेझिझक यूज़ कर सकते हो.AVG Antivirus Software को डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।
Download AVG Antivirus Software
kaspersky anti-virus free download
ये भी एक Best Antivirus software है बहुत ही महंगे Antivirus की गिनती में आता है. लेकिन 1 महीने के लिए आप इसे फ्री में यूज़ कर सकते हो.जब आप इसको यूज़ करोगे तो.आप का कंप्यूटर बहुत ही फ़ास्ट हो जायेगा.इसके फीचर की बात करे तो. Password Protection. Pivacy Protection. Trojan.virus और भी बहुत से अछे फीचर मिलते है.और ये लग भग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है. Kaspersky Antivirus को free में डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।
Download Kespersky Antivirus Software
Avira Free Antivirus
Avira Free Ativirus Software ये antivirus भी काफी पोपुलर हो गया है. ये भी एक बेस्ट antivirus की गिनती में आता है.आप इसको free में यूज़ कर सकते हो.ये virus को बहुत जल्दी remove कर देता है.अगर आप अपने कंप्यूटर में गेम खेलना पसंद करते हो ये आप के लिए एक बेस्ट Antivirus है.गेम खलते टाइम ये आप के कंप्यूटर को किसी पारकर की धखल नहीं देगा अपना काम करता रहेगा Avira Free Ativirus को डाउनलोड आप निचे से करे।
Download Avira Antivirus Software
Avast Antivirus
इस Antivirus ने भी बहुत नाम कमाया है.वर्ड के पोपुलर antivirus की गिनती में इसका नाम है.ये भी बेस्ट antivirus है.ये आटोमेटिक कंप्यूटर के फाइल को रन करता रहता है.आप के कंप्यूटर में Virus आने पर तुरंत उसकी सुचना आप को देदेगा.उसके बाद आप उस फाइल को डिलीट कर सकते हो.Avast Antivirus हर काम को करने में सक्षम है. अगर आप अपने कंप्यूटर को free में Virus से Protect करना है तो ये आप के लिए बेस्ट Antivirus है. Avast Antivirus इ महीने के free उपलभद है इसको निचे से डाउनलोड करे Best Antivirus है।
Download Avast Antivirus Software
Bitdefender Antivirus
Bitdefender Antivirus भी एक Best Antivirus है.ये कंप्यूटर को virus से बचाये रखता है.अगर आप घर के कंप्यूटर के लिए यूज़ करना चाहते हो.तो Bitdefender Plus. Bitdefender Internet Security.Bitdefender Total Security इन मेंसे कोई भी आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हो ये 30 दिन के लिए free है. Bitdefender antivirus को डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।
Download Bitdefender Antivirus Software
इस पोस्ट में मेने आप को 7 बेस्ट antivirus के बारे में बताया. इनमें कोई भी आप डाउनलोड करे. फिर इनस्टॉल करे. इनस्टॉल करने के बाद Antivirus को अपडेट जरुर करे.तभी ये बराबर काम करेगा समय समय पर अपडेट करना ना भूले।
आप यह भी पढ़ें
आज का मेरा पोस्ट 7 Best Antivirus Free Download आप को कैसा लगा कमेंट का द्वारा अपने विचारो से अवगत जरुर कराये।