Android Tips And Tricks In Hindi – 20 Android Tricks And Hacks एंड्राइड मोबाइल दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला एंडॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसमें गूगल समय-समय पर बहुत से अपडेट करता रहता है, एंड्राइड मोबाइल में कुछ ऐसे फीचर्स है जो एंड्राइड मोबाइल को और भी उपयोगी बनाता है।
एंड्राइड मोबाइल में कुछ ऐसे Features हैं जिनको हम जानते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी Features है जिनको हम नहीं जानते तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 20 Android Tips and Tricks, इससे पहले हम आपको New Top 10 Android Mobile Phone Tips and Tricks in Hindi के बारे में बता चुके हैं जिसमें हमें किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं किया था।
लेकिन आज हम आपको जो 20 Amazing Android SECRETS, TIPS and TRICKS बता रहे हैं उसमें हम थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे, कैसे हम मोबाइल में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के द्वारा Android MOBILE को बेहतर तरीके से यूज कर सकते हैं, वह कौन कौन सी एप्लीकेशन है कौन-कौन से Features है Android mobile hidden features के बारे में डिटेल से चर्चा करेंगे।
Android Tips And Tricks In Hindi – 20 Android Tricks And Hacks
एंड्राइड मोबाइल के बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स सीखने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें, इन टिप्स एंड ट्रिक्स को सिख कर आप अपने मोबाइल में बहुत सी प्रॉब्लम को अपने आप ही ठीक कर सकते हैं, और अपने मोबाइल को बेहतर तरीके से यूज कर सकते हैं।
1] Android Tips and Tricks: Android Mobile Me Swipe Lock Disabled Problem Ko Fix Kaise Kare
मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए मोबाइल के लॉक लगाना बहुत ही जरूरी है ताकि कोई भी हमारे मोबाइल से छेड़छाड़ ना कर सके, एंड्राइड मोबाइल में Swipe Lock Disabled Problem, प्रॉब्लम बहुत से यूजर को आता है।
जब पैटर्न लॉक लगाएं कई दिन हो जाते हैं उसके बाद Swipe Lock डिसएबल हो जाता है, अगर आपके मोबाइल में भी swipe lock, non lock डिसएबल हो गया है तो इसको फिक्स कैसे करें, इस लिंक को फॉलो करें।
2] Android Tips and Tricks: Safe Mode on/off Kaise Kare?
एंड्राइड मोबाइल में Safe Mode on कैसे करें Safe Mode OFF कैसे करें, कई बार मोबाइल में Safe Mode अपने आप भी ऑन हो जाता है, अगर आपको नहीं मालूम सेफ मोड क्या है और Safe Mode मोबाइल में कब यूज करना चाहिए।
मोबाइल में Safe Mode यूज करने के क्या फायदे हैं, Safe Mode ऑन कैसे करें, Safe Mode को ऑफ कैसे करें, अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
3] Android Tips and Tricks: Android Secret Codes List
यह सीक्रेट कोड आपको उस समय बहुत काम आएंगे जब आप दुकान पर मोबाइल खरीदने जाते हैं तो आप इन सेक्रेट कोड की मदद से मोबाइल के फीचर्स के बारे में जान सकते हो, कई बार दुकानदार मोबाइल में जो फीचर्स बताता है वह फीचर उस मोबाइल में नहीं रहता है।
लेकिन अगर आपको इन सीक्रेट कोड के बारे में जानकारी है तो आप इनकी मदद से मोबाइल की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हो।
4] Android Tips and Tricks: Mobile Ko TV Se Connect Kaise Kare?
एंड्राइड मोबाइल में हम बहुत से फोटो वीडियो सेव करके रखते हैं, लेकिन स्क्रीन छोटी होने के कारण फैमिली के साथ में बैठकर नहीं देखा जा सकता ।
लेकिन इस स्ट्रीक से आप एंड्राइड मोबाइल के फोटो वीडियो को टीवी की बड़ी स्क्रीन पर अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं, इसके लिए आप नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
5] Android Mobile Ko Update Kaise Kare?
मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल में नई फीचर्स ऐड हो जाते हैं दूसरी बात मोबाइल को अपडेट करने से जो भी मोबाइल के अंदर कमी होती है वह फिक्स हो जाती है, एंड्राइड मोबाइल को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।
अगर आप भी अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
6] Android Tips and Tricks: App Update Kaise Kare
एंड्राइड मोबाइल में हम बहुत सी एप्लीकेशन इंस्टॉल करके रखते हैं उन एप्लीकेशन में समय-समय पर बहुत से अपडेट आते रहते हैं, मोबाइल एप को अपडेट करना बहुत ही जरूरी है।
ताकि मोबाइल की सिक्योरिटी बनी रहे और उस एप्लीकेशन में नए फीचर ऐड हो जाए, अगर आपको नहीं मालूम एंड्राइड मोबाइल में ऐप को अपडेट कैसे करते हैं तो नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
7] Android Tips and Tricks: Android Mobile Se Delete Hue Contact Number Wapas Kaise Laye
मोबाइल में हम हमारे बहुत से कांटेक्ट नंबर सेव करके रखते हैं, लेकिन कभी-कभी अचानक हमारे मोबाइल से कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाते हैं जिसका हमें बहुत पछतावा होता है, लेकिन आप एंड्रॉयड मोबाइल से डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को वापस ला सकते हो, इसकी जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
8] Android Tips and Tricks: Android Mobile Me Automatic Sms Delete Kaise Kare
क्या आप भी एंड्रॉयड मोबाइल केSMS को अपने आप डिलीट करते हैं, लेकिन आपको एंड्राइड मोबाइल में SMS को अपने आप डिलीट करने की जरूरत नहीं है, एंड्रॉयड मोबाइल में ऐसा पिक्चर्स दिया गया है जिसके द्वारा हम Android Mobile Me Automatic Sms Delete करा सकते हैं, इसके लिए आपको मोबाइल में कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
9]Android Tips and Tricks: Android Mobile Ko Hack Kaise Kare
क्या आप भी एंड्रॉयड मोबाइल को हैक करना चाहते हैं, एंडॉयड मोबाइल को हैक करके आप मोबाइल की गैलरी हैक कर सकते हैं, वीडियो हैक कैसे कर सकते हैं फोटो हैक कर सकते हैं, sms, Contact नंबर यानी पूरा मोबाइल हैक कर सकते हैं।
मोबाइल को हैक करने के लिए मैंने एक वीडियो बनाया है, इस पोस्ट में मैंने डिटेल से बताएं एंड्रॉयड मोबाइल को हैक कैसे किया जाता है, अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
10] Android Tips and Tricks: Android Mobile Ka Pattern Lock Pin Password Kaise Tode
मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए मोबाइल में लॉक लगाना बहुत ही जरूरी है, लेकिन कभी-कभी हम मोबाइल में लॉक लगाकर भूल जाते हैं।
अगर आप भी कभी अपने एंड्रॉयड मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा कर भूल जाते हैं, तो पैटर्न लॉक को कैसे तोड़ा जाता है, मोबाइल को हार्ड रिसेट कैसे करें, मोबाइल को हार्ड रिसेट करके आप मोबाइल के अंदर बहुत सी प्रॉब्लम को फिक्स कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
11] Android Tips and Tricks: Mobile Me Delete Photo Image Ko Recover Kaise Kare
एंड्राइड मोबाइल में हम तरह-तरह की फोटो सेव करके रखते हैं, लेकिन जाने अनजाने में कई बार हमारे मोबाइल से हमारे काम की फोटो इमेज डिलीट हो जाती है, अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, नहीं हुआ है, तो हो सकता है, अगर कभी आपके काम की इमेज डिलीट हो जाए तो Photo Image Ko Recover कैसे करें, इसके लिए आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए।
12] Android Tips and Tricks: Android Mobile Me Video Photo Folder Ya Kisi Bhi File Ko Hide Show Kaise Kare
अगर आपके एंड्रॉयड मोबाइल में कोई भी ऐसा वीडियो है जिसको आप किसी दूसरे को नहीं दिखाना चाहते तो आप उसको हाइड कर सकते हो, और जब चाहे उसको देख सकते हो, एंड्राइड मोबाइल में वीडियो या किसी भी फोल्डर को हाइड करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टॉल किए बिना ही उसको हाइड कर सकते हैं और जब चाहे उसको देख सकते हैं इसके लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
13] Android Tips and Tricks: Mobile Me Bina Internet Tv Channel Free Me Kaise Dekhe
वैसे तो इंटरनेट पर आपको बहुत सी एप्लीकेशन मिल जाएगी जिसके द्वारा आप ऑनलाइन टीवी चैनल देख सकते हैं लेकिन इस ट्रिक से आप एंड्रॉयड मोबाइल में बिना इंटरनेट टीवी चैनल देख सकते हैं, इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
- Mobile Me Bina Internet Tv Channel Free Me Kaise Dekhe
14] Android Tips and Tricks: Android Mobile Me Recycle Bin Kaise Add Kare
जिस प्रकार से कंप्यूटर में Recycle Bin होता है उसी प्रकार आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में भी Recycle Bin ऐड कर सकते हो, ताकि जब भी आपके मोबाइल से गलती कोई भी फाइल डिलीट हो जाये तो वह Recycle Bin में जाकर ऐड जाएगी, वहां से आप उस फाइल को डिलीट कर सकते हो और वापस रिस्टोर कर सकते हो Android Mobile Recycle Bin Add करने के लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
- Android Mobile Phone Me Dumpster Recycle Bin Kaise Add Kare
15] Android Tips and Tricks: Android Mobile Me System App Ko Uninstall Kaise Kare
जब भी हम मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें बहुत सी एप्लीकेशन ऐसी जाती है जिसको हम कभी भी यूज नहीं करते हैं, लेकिन हम उसको इतनी आसानी से अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल भी नहीं कर सकते, इस पोस्ट में मैंने एंड्राइड मोबाइल में सिस्टम अप्प को अनइनस्टॉल कैसे करें इसका तरीका बताया है, अगर आप भी अपने मोबाइल में सिस्टम अप्प को अनइनस्टॉल करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
15] Android Tips and Tricks: Android Mobile Ko Root Kaise Kare
एंडॉयड मोबाइल को रूट करके आप एंड्रॉयड मोबाइल को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं, कहने का मतलब मोबाइल को रूट करके कोई भी एप्लीकेशन को अनइंस्टाल कर सकते हैं, अपने मोबाइल से रिमूव कर सकते हैं।
और कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं बहुत सी एप्लीकेशन ऐसी होती है जो बिना रूट किए मोबाइल में काम नहीं कर करती है, ऐसी एप्लीकेशन को आप मोबाइल को रूट करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं, मोबाइल को रूट करने के क्या फायदे हैं और मोबाइल को रूट करने के क्या नुकसान है मोबाइल को रूट कैसे करें इसकी जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
16] Android Tips and Tricks: Android Mobile Me Background Data Off Kaise Kare?
एंड्राइड मोबाइल में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन होती है, जब भी हम इंटरनेट डाटा ऑन करते हैं तो बैकग्राउंड में चलना स्टार्ट कर देती है, जिससे हमारा इंटरनेट डाटा तो खर्च होता ही है साथ में हमारे मोबाइल की बैटरी भी बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है परंतु एंड्राइड मोबाइल में बैकग्राउंड डाटा ऑफ करके आप इंटरनेट डाटा और बैटरी दोनों की बचत कर सकते हैं इसकी जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
17] Android Tips and Tricks: Android Mobile से Text To Speech कैसे करे?
अगर आपको एंड्राइड मोबाइल में टेक्स्ट को देखने में प्रॉब्लम होती है तो आप एंड्रॉयड मोबाइल में किसी भी टेक्स्ट को Speech करा सकते हो, आपको मोबाइल की तरफ टकटकी लगाकर देखने की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ टेक्स्ट को सेलेक्ट करना है, फिर एंड्रॉयड मोबाइल आपको टैक्स पढ़कर सुनाएगा, जिस प्रकार से कोई भी व्यक्ति किसी भी टेक्स्ट को पढ़कर सुनाता है, उसी प्रकार आपका एंड्राइड मोबाइल आप को टेक्स्ट पढ़कर सुनाएगा तो है ना कितनी मजे की बात इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
18] Android Tips and Tricks: Android Mobile Me App Notification Kaise off Kare
एंड्राइड मोबाइल में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन होती है, जिसका हमें सारे दिन पर नोटिफिकेशन आता रहता है, जिससे हमारा इंटरनेट डाटा तो खर्च होता ही है साथ में हमारे मोबाइल की बैटरी भी बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है, लेकिन Android Mobile Me App Notification off कर के अपना इंटरनेट डाटा और बैटरी दोनों की बचत कर सकते हैं, इसकी जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
19] Android Tips and Tricks: Android mobile me app ko disable or enable kaise kare
एंड्राइड मोबाइल में ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन होती है जिसको हम यूज नहीं करते हैं, लेकिन हम उसको uninstall भी नहीं कर सकते, ऐसी एप्लीकेशन को हम डिसएबल कर सकते हैं।
डिसएबल करने से वह हमारे मोबाइल के मीनू में दिखाई भी नहीं देगी और वह मोबाइल में काम भी नहीं करेगी, इस प्रकार से हम एंड्राइड मोबाइल में एप्लीकेशन को डिसेबल करके मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं, और जब चाहे डिसएबल की गई एप्लीकेशन को फिर से इनेबल कर सकते हैं, इसकी जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
20] Android Tips and Tricks: Android Mobile Ki Slow Speed Ko Fast Kaise Kare
वैसे तो एंड्राइड मोबाइल की स्पीड स्लो होने के बहुत से कारण होते हैं लेकिन जानकारी नहीं होने के अभाव में भी एंड्राइड मोबाइल की स्पीड स्लो हो जाती है अपने मोबाइल में कुछ सिंपल सेटिंग करके आप अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप नीचे दी गई लिंक को फॉलो करें।
Android Tips And Tricks In Hindi पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
आप इसे भी देखें: