10 Best Data Recovery Software 2022

Best data Recovery Software 2022 आज हम आपके साथ Best Data Recovery Software शेयर करने जा रहे हैं. हम सभी अपने Data को कंप्यूटर ड्राइव या मोबाइल में सेव करके रखते हैं हम सोचते हैं हमारा Data सही जगह पर सुरक्षित है परंतु कभी-कभी जाने अनजाने में या दुर्भाग्यवश हमारा डाटा Computer Hard Disk, Pen Drive, Memory Card से हमारे से ही  Delete हो जाता है,कभी कभी वायरस की वजह से भी हमारा डाटा डिलीट हो जाता है फिर हमरे  मन में सवाल आता है Delete Data Recovery Kaise Kare, Delete Hue Data Ko Wapas Kaise Laye, Delete Data Recovery Software Konsa Hai,

Best Data Recovery Software 2022

9क्या आपके भी डाटा डिलीट हो गए हैं और आपके भी मन में यह सवाल उठ रहे हैं तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है क्युकी  आज हम आपके साथ जो Data Recovery Software शेयर करने जा रहे हैं ये सब  free Data Recovery Software है आप इनको फ्री में यूज कर सकते हैं और अपने खोए हुए डाटा{ Deleted data}को वापस प्राप्त कर सकते हैं,ये सभी  Lost Data Recovery Software है

चाहे  कंप्यूटर ड्राइव से डिलीट हुए डाटा हो या फिर मोबाइल से डिलीट हुए डाटा,Pendrive SD कार्ड इन सभी से डिलीट हुए डाटा को वापस प्राप्त कर सकते हैं,ये सभी 2022 के Best Data Recovery Software है आप  इसको फ्री में डाउनलोड कर सकते हो

Free Data Recovery Software मैं हमें कुछ लिमिट मिलती है फ्री डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर से हम 1GB या 500 MB तक का Data Recovery कर सकते हैं अगर आपका 1GB से ज्यादा डाटा डिलीट हो गया है और आप उसको Recover करना चाहते हो तो इसके लिए आपको इन Software  को Buy करना पड़ेगा.

नीचे हम आपके साथ Best Data Recovery Software Full Version List शेयर करने जा रहे हैं आप इनमे से किसी को भी डाउनलोड करके अपने  Lost Data Recover कर सकते हो

आप ये भी पढ़े

Best Data Recovery Software Full Version List

 1 7-Data Recovery

7-Data Recovery Software यह बहुत ही काम का सॉफ्टवेयर है इसलिए मैंने इसको 1 नंबर पर रखा है इस सॉफ्टवेयर से आप कंप्यूटर  के Lost Partition को Recover कर सकते हो. हार्ड ड्राइव से डिलीट हुए Lost Data Recover कर सकते हो इसके साथ-साथ आप इससे  मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव से डिलीट हुए डाटा को भी रिकवर कर सकते हो ये Best Data Recovery Software है

Download 7-Data Recovery Software

2 Easeus Data Recovery Software

Easeus Data Recovery Software डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए यह बहुत ही बढ़िया  सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर से आप Digital Cameras.CF Cards, Memory Cards,SD Cards, USB Flash Drives से Delete हुयें Photos को Recover कर सकते हो

Download Easeus Data Recovery Software 

3 Data Recovery Recuva

Data Recovery Recuva  यह भी बहुत ही काम का सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर से आप Digital Cameras, Memory Sticks, CF Cards, Smart Media Cards, SD cards,से डिलीट हुए Documents, Images, Video, Music, Email को Recovery कर सकते हो,और ये FAT12, FAT16, FAT32, exFAT, NTFS, NTFS5, NTFS + EFS फाइल System को Supports करता है

Download Recuva Data Recovery Software

4 Icare Data Recovery 

Icare Data Recovery यह सॉफ्टवेयर विशेष तौर से डिलीट हुई MP3 को रिकवर करने के लिए बनाया गया है इस सॉफ्टवेयर से आप सभी प्रकार के MP3 को रिकवर कर सकते हो यह Lost MP3 Recover Softwareहै  इस सॉफ्टवेयर से आप wma, .mp3, wav, rm, asf, mp3pro, vqf etc को Recover कर सकते हो

5 UNDELETE 360

UNDELETE 360 यह भी 2022 का Best Data Recovery Software  है इस सॉफ्टवेयर से आप Computer Hard Drives, USB Thumb Drives Memory Sticks, Memory Cards Cameras, Smart Phones Pen Drives, से हुए Lost Data Recover कर सकते हो

6 Puran Software

Puran Software जैसा इसका नाम वैसा ही इसका काम है इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है लेकिन यह Delete Lost File को बहुत ही जल्दी स्क्रीन करता है इसके द्वारा आप सभी प्रकार की Lost File को  Recovery कर सकते हो.ये FAT12 / 16/32 और NTFS. को Supports करता है.इसकी सबसे बड़ी बात यह है की ये फॉर्मेट  की हुई हार्ड डिस्क  से भी लॉस्ट डाटा को स्कैन कर लेता है  

7 Free Undelete

Free Undelete ये भी Best Data Recovery Software 2022 में से एक है NTFS 1.0, NTFS 2.0, FAT12, FAT16 and FAT32 को Supports करता है.इसके System Requirements. की बात करे तो Operating system: Windows 2000, XP, Vista, 2003 Server or 2008 Server में काम करता है और RAM: 256-1024 MB होनी चाहिए

8 Glary undelete

Glary undelete ये भी Best Data Recovery Software है NTFS ,EFS, FAT, NTFS को सपोर्ट करता है इसके द्वारा भी आप Computer Hard Disc, Pen Drive Memory Card के Lost Data Recover कर सकते हो  

9  Pandora Recovery

Pandora Recovery यह भी एक बेस्ट सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप वीडियो MP3 फोटो डाक्यूमेंट्स को Lost Data Recover कर सकते हो, इसके अलावा documents DOC ,DOCX, TXT, XLS ,XLSX, PDF के डिलीट डाटा को Recover कर सकते हो 

Download  Pandora Recovery  

10 Stellarinfo

Stellarinfo ये भी Lost Data Recover करने के लिए बढ़िया Software है इसके द्वारा आप Computer Hard Drive  के Lost Data Recover करने ले साथ साथ SD Card, CF Card, USB Sticks के Lost Data को Recover कर सकते हो 

Download Stellarinfo 

ये सभी Best Data Recovery Software है आप इन सभी को Download करके एक बार यूज़ जरुर करे, उमीद करता हु आप को ये मेरा Best Data Recovery Software 2022 पोस्ट जरुर पसंद आया होगा

Previous articleAll Videocon D2H Channel Signal Frequency List
Next articleवीडियोकॉन D2H में चैनल कैसे जोड़ें?
Puran Mal Meena
यहाँ पर हम हर दिन ब्लॉग्गिंग, कंप्यूटर, मोबाइल, सोशल मीडिया, मेक मनी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है, यदि आप मेरे से कुछ सीख पाते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी । नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन को दबाकर हमें फॉलो करें ।