इस पोस्ट में आपको बताएँगे 1 Click Me image/Photo Ka Background Kaise Remove Kare कई बार हमें किसी भी फोटो का Background Remove करने की जरूरत पड़ जाती है, इमेज का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए बहुत सी एंड्राइड एप्लीकेशन व computer software है लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहा हूं, उसमें आपको किसी भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है। इसलिए आप पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान से पढ़ें हम आपको फोटो इमेज बैकग्राउंड चेंज करने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
आप ऑनलाइन जिस भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं, उस फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं। फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करके आप किसी भी सॉफ्टवेयर में उस इमेज को यूज कर सकते हैं या फिर आप उस इमेज को ऑनलाइन ही एडिट भी कर सकते हैं, और यह काम आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में कर सकते हैं। online Kisi bhi photo ya image se logo watermark Kaise hataye इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं, और हम आपको यह भी बता चुके हैं Video Se Logo Watermark Remove Kaise Kare { कैसे निकालें या हटाये} आप इस पोस्ट को रीड कर सकते हैं।
इमेज फोटो का बैकग्राउंड चेंज करके आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उस फोटो पर अधिक लाइक पा सकते हैं, या फिर आप एक ब्लागर या youtuber है तो अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज बनाने के लिए और अपने यूट्यूब विडियो के लिए थंबनेल बनाने के लिए कभी-कभी ऐसी फोटो की जरूरत पड़ जाती है जिसका बैकग्राउंड रिमूव हो ।
जब हम किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन से इमेज बैकग्राउंड रिमूव करते हैं, तो उसमें हमें बहुत टाइम लग जाता है, लेकिन हम आपको जो इमेज बैकग्राउंड रिमूव चेंज करने का तरीका बताने जा रहे हैं वह बहुत ही सिंपल है। केवल आपको वेबसाइट पर विजिट करना है और अपना फोटो अपलोड करना है, फोटो को अपलोड कर करते ही फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा।
आप चाहे तो उसको download कर सकते हैं या फिर आप वहां पर उसका बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, यानी आप बैकग्राउंड में कोई भी फोटो लगा सकते हैं, और बैकग्राउंड चेंज करके डाउनलोड कर सकते हैं, वैसे तो इमेज चेंज करने की भी बहुत सी वेबसाइट है लेकिन मैं आपको जो वेबसाइट बताने जा रहा हूं, वह इमेज बैकग्राउंड रिमूव चेंज करने की बेस्ट वेबसाइट में से एक है।
इसके लिए आपको कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है आप फ्री में ऑनलाइन अपनी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और बैकग्राउंड बदल सकते हैं और बदल के उस फोटो को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सेव कर सकते हैं और फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और जहां चाहे वहां यूज कर सकते हैं।
1 Click Me image/Photo Ka Background Kaise Remove Kare
बहुत सी इमेज ऐसी होती है जिसका बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन फिर भी उस फोटो का बैकग्राउंड अच्छी तरीके से रिमूव नहीं हो पाता है लेकिन इसमें आपको कोई भी मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप इमेज को अपलोड करते ही इमेज का बैकग्राउंड ऑटोमेटिक ही चेंज हो जाएगा और फिर आप उस इमेज को डाउनलोड करके जिसभी सॉफ्टवेयर में फोटो एडिट करते हैं फोटोशॉप या किसी भी सॉफ्टवेयर में यूज कर सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन किसी भी इमेज का साइज कम करना चाहते हैं वह भी बिना गुणवत्ता खराब किए बिना तो आप इस पोस्ट को पढ़ें online Photo image Ka Size Kam Change Ya Compress Kaise Kare इस पोस्ट को पढ़कर आप किसी भी इमेज का साइज कम कर सकते हैं।
1 Click Me Image Ka Background Kaise Hataye Kare
फोटो इमेज का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए, बैकग्राउंड चेंज करने के लिए मैंने एक यूट्यूब वीडियो भी बनाया है जिसको मैंने पोस्ट के लास्ट में ऐड किया है आप हमारे इस वीडियो को देखकर भी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और बैकग्राउंड बदल सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं photo ka background badalna, photo ka background kaise badle, इसके लिए आप निम्न इस टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले https://www.remove.bg/ पर जाएं।
स्टेप 2. अब upload image बटन पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर या मोबाइल से फोटो को सेलेक्ट करें जिस भी फोटो का बैकग्राउंड आप चेंज करना चाहते हैं।
स्टेप 3. फोटो अपलोड होते ही आप देखेंगे आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो का बैकग्राउंड रिमूवहो गया है। जैसा आप इस रिसोर्ट में देख रहे हैं, अब Download बटन पर क्लिक करके आप इस फोटो को डाउनलोड कर सकते है।
Photo Ka Background Kaise Change Kare
स्टेप 6 फोटो को एडिट करने के लिए Edit बटन पर क्लिक करें अगर आप बैकग्राउंड में कोई भी कलर ऐड करना चाहते हैं तो colour बटन पर क्लिक करें और कोई फोटो लगाना चाहते हैं तो photo पर क्लिक करें उसके बाद आपको बहुत से background image दिखाई देंगे इनमें से आप कोई भी background image लगा सकते हैं, अगर आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से बैकग्राउंड में कोई इमेज लगाना चाहते हैं तो select a photo पर क्लिक करके लगा सकते हैं।
स्टेप 7 बैकग्राउंड चेंज करने के बाद ok बटन पर क्लिक करें फिर Download पर क्लिक करके आप उस इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं, फिर भी समझ में ना आए तो आप हमारा वीडियो देख सकते हैं और वीडियो पसंद आए तो दोस्तों वीडियो को लाइक जरुर करें।
इस प्रकार से आप बिना सॉफ्टवेयर बिना मोबाइल एप्लीकेशन ऑनलाइन किसी भी फोटो का इमेज का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं बैकग्राउंड बदल सकते हैं बैकग्राउंड डिलीट कर सकते हैं और बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
मोबाइल में फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करें
मोबाइल में फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए ऊपर बताई गई अनुसार किसी भी फोटो का बैकग्राउंड एडिट कर सकते हैं और यदि आपको बहुत ही ज्यादा फोटो एडिट करने का काम पड़ता है तो हम आपको Best Background Remover Apps बता रहे हैं इसको आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं बैकग्राउंड हटाने वाली एप्लीकेशन कौन कौन सी है।
Best Background Remover Apps
वैसे तो इंटरनेट पर फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाली बहुत सी एप्लीकेशन उपलब्ध है, लेकिन हम आपको Best Background Remover Apps के बारे में बता रहे हैं इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है, फोटो अपलोड करते ही ऑटोमेटिक ही उसका बैकग्राउंड डिलीट हो जाएगा, फिर आप उसको अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
Background Eraser
Background Eraser जैसा किसके नाम से ही पता चलता है यह बैकग्राउंड Eraserकरने वाली App है, इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें Auto Eraser tool फीचर उपलब्ध है, इसकी वजह से आप किसी भी फोटो का ऑटोमेटिक बैकग्राउंड हटा सकते हैं, लेकिन बहुत सी फोटो ऐसी होती है Auto Eraser tool की मदद से फोटो का बैकग्राउंड पूरी तरह से डिलीट नहीं हो पाता है वह फोटो का बैकग्राउंड Manually भी रिमूव कर सकते हैं।
Slick – Auto Background Changer & Eraser
Slick – Auto Background Changer & Eraser भी बैकग्राउंड हटाने वाला काफी अच्छा ऐप्स है इसमें भी फोटो बैकग्राउंड ऑटोमेटिक aur मैन्युअल बैकग्राउंड हटाने की फैसिलिटी दी गई है, किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाने के साथ-साथ उसको एडिट भी कर सकते हैं, यानी आप उस फोटो में स्टिकर और टैक्स जोड़ सकते हैं।
Download Slick – Auto Background Changer & Eraser
Photo Ka Background Kaise badle Video
फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए, रिमूव करें और फोटो को एडिट कैसे करें, हमने स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको अच्छी तरह से समझाएं हैं, फिर भी कोई बात समझ में नहीं आई है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं फोटो का बैकग्राउंड डिलीट कैसे करते हैं और फोटो को एडिट कैसे करते हैं।
- Computer Me Software Ko Completely Uninstall Remove Kaise Kare
- Mp3 Song Me Photo Kaise Lagaye {Audio Song Music Gana Me Photo Lagana}
- Windows 10 Tips And Tricks 2019 {Windows 10 Hidden Features}
- किसी भी Unknown Photo Image के बारे में कैसे पता करे {Photo Detail}
- Online Gif Animation Image Kaise Banaye
- Gif Animation Image Kya Hai? Photo Ka Gif Animation Image Kaise Banaye
तो अब आप समझ गए होंगे image का Background कैसे Remove करे वैसे फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए कई मोबाइल एप्लीकेशन भी है, लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप बिना अपने मोबाइल में कोई भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डाउनलोड किए बिना 1 क्लिक में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं और इसको यूज़ करना भी बहुत ही आसान है। केवल आपको फोटो अपलोड करना है अपलोड करते ही उसका बैकग्राउंड डिलीट हो जाता है, फिर आप उसको डाउनलोड करके कहीं पर भी यूज कर सकते हैं।
Thanks you sir,